केंद्रीय चिकित्सा सेवा संस्थान (सीएमएसएस) ने हाल ही में CMSS Job Vacancies 2024 के अंतर्गत मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एजीएम) और ऑफिस असिस्टेंट के 15 पदों पर भर्ती के लिए Sarkari Naukri के आवेदन फॉर्म निकाले हैं. जिसकी आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2024 है.
तो चलिए जानते हैं CMSS job vacancies 2024 के भर्ती से संबंधित Educational Qualification, Eligibility Criteria, Salary और Selection Process इत्यादि के बारे मे.
Table of Contents
शैक्षणिक योग्यता
इस CMSS Govt Jobs के लिए भी विभिन्न पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता है जिसमें असिस्टेंट जनरल मैनेजर पद के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता B.Pharma और MBA में होना चाहिए. जबकि बाकी के पदों के लिए Engineering Degree और CA/ICWA रखा गया है.
- Engineering Degree
- M.Pharma
- B. Pharma
- MBA
- Any Graduate
पात्रता:
जो भी आवेदक इस Sarkari Naukri के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए CMSS job Eligibility Criteria को पूरी करना आवश्यक है.
- जो भी आवेदक इस जो पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहता है उसका किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से MBA, इंजीनियरिंग या बी फार्मा करना आवश्यक है.
- आवेदक को 6 वर्षों का पोस्ट क्वालीफिकेशन वर्क एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है.
- इन सब के अलावा जो भी आवेदक तक इस govt jobs पोस्ट के लिए आवेदन करता है उसकी अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.
- वही जो भी उम्मीदवार ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करना चाहता है उसके पास बैचलर डिग्री के साथ कंप्यूटर की टाइपिंग स्पीड 40 शब्द पर मिनट होना आवश्यक है.
पद (CMSS Job Vacancies 2024 Posts)
सेंट्रल मेडिकल सर्विस सोसायटी द्वारा विभिन्न पदों पर government Jobs निकाला गया है जिनमें मैनेजर (Manager), असिस्टेंट जनरल मैनेजर (Assistant General Manager – AGM), ऑफिस असिस्टेंट (Office Assistant) इत्यादि के पद शामिल है. इसके अलावा कुल पदों की संख्या के बारे में विस्तार से जानकारी नीचे दिए हुए टेबल में दिया गया है.
पद | संख्या |
Assistant General Manager (Logistics and Supply Chain) | 01 |
Assistant General Manager (Finance) | 01 |
Assistant General Manager (Procurement) | 02 |
Assistant General Manager (Quality Assurance) | 01 |
Manager (Procurement) | 02 |
Manager (Logistics and Supply Chain) | 02 |
Manager (Finance) | 02 |
Manager (Quality Assurance) | 02 |
Office Assistant | 01 |
Warehouse Manager (Pharmacist) | 01 |
आयु सीमा (CMSS Govt Jobs 2024 age limit)
ज्यादा तर पोस्ट के लिए आवेदन करता उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए. वही मैनेजर और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन की अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
वेतनमान
इस जॉब पोस्ट के लिए अलग-अलग पदों के हिसाब से वेतनमान अलग-अलग रखा गया है जिसमें असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए वेतनमान ₹100000 प्रति महीना है जबकि मैनेजर पद के लिए ₹50000 प्रति महीना और ऑफिस असिस्टेंट के लिए 30000 प्रति महीना है.
सहायक महाप्रबंधक: ₹100,000/- प्रति माह
मैनेजर: ₹50,000/- प्रति माह
कार्यालय सहायक: ₹30,000/- प्रति माह
वेयरहाउस मैनेजर: ₹50,000/- प्रति माह
आवेदन शुल्क
इस जॉब पोस्ट के लिए आवदेन शुल्क 100 रूपये रखा गया है जो डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से सेंट्रल मेडिकल सर्विस सोसायटी को भेजना होगा.
आवेदन प्रक्रिया
- जो भी उमीदवार इस CMSS jobs vacancy 2024 पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहता है उसको सबसे पहले आधिकारिक साइट से आवेदन फॉर्म download करना होगा.
- और CMSS jobs vacancy application form download करने लिए इस लिंक “Click Here” पर क्लिक करें.
- उसके बाद उसे आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए भरना है और साथ में मांगी गई सभी जरूरी दस्तावेजों के फोटो कॉपी को अटैच करके नीचे दिए हुए पते पर भेज देना है.
आवेदन फॉर्म भेजनें के पते: The General Manager (Administration), Central Medical Services Society, 2nd Floor, Vishwa yuvak Kendra, Teen Murti Marge, Chanakyapuri, New Delhi – 110021
नोट: यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि आवेदक को ₹100 आवेदन फीस को demand draft या Neft के माध्यम से आवेदन फॉर्म के साथ भेजना जरूरी है.
अंतिम तिथि
इस Sarkari Naukri के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 मई 2024 है.
CMSS Job Responsibility
इस government jobs मे असिस्टेंट जनरल मैनेजर का कार्य लॉजिस्टिक और सप्लाई चैन को मैनेज करना तथा गुड्स का सही समय पर सप्लाई करवाना है.
इसके अलावा बाकी के पदों के Job Responsibility के बारे में जानने के लिए आधिकारिक पीडीएफ फाइल को इस लिंक से डाउनलोड करके जरूर पढ़ें.
अधिक जानकारी के लिए
इस CMSS Recruitment 2024 से सम्बन्धित और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए हुए आधिकारिक पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें।
CMSS jobs PDF notification यहां देखें – लिंक
निष्कर्ष –
आशा करते हैं की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको केंद्रीय चिकित्सा सेवा संस्थान (Central Medical Services Society) द्वारा निकाला गया Sarkari Jobs पोस्ट के बारे में सभी कुछ जानकारी मिल गया होगा. धन्यवाद
इसे भी पढ़े:
2 thoughts on “CMSS Job Vacancies 2024: केंद्रीय चिकित्सा विभाग मे विभिन्न पदों पर निकली सरकारी नौकरियां”