DCPW Recruitment 2024: भारतीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली सरकारी संस्था DCPW द्वारा विभिन्न पदों पर Sarkari Naukri निकाली गई है, जिसमे असिस्टेंट कम्युनिकेशन ऑफिसर जैसे पद भी शामिल है, और इस Goverment jobs की आवेदन की अंतिम तिथि 22 जून 2024 है.
तो चलिए DCPW Job Vacancies 2024 से जुड़े सभी जरूरी और आवश्यक जानकारीयों के बारे में जान लेते हैं.
Table of Contents
Post Name | Number of Vacancy | Pay Scale (Rs) | Maximum Age |
Assistant Communication Officer | 38 | Level 6(Rs. 35400- 112400/ | 56 Years (Deputation) |
Assistant | 5 | Level 6(Rs. 35400- 112400/ | 56 Years |
शैक्षणिक योग्यता
इस जॉब के लिए भी शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट है और DCPW jobs 2024 Education Qualification के बारे में और अधिक जानने के लिए आधिकारिक पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करके जरूर पढ़ें.
- Graduate with Mathematics
आयु सीमा
इस सरकारी नौकरी (Govt jobs 2024) के लिए अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष रखा गया है.
वेतनमान (Pay Scale)
इस Sarkari Naukri के तहत वेतनमान पदों के हिसाब से अलग अलग है, और इस जॉब के तहत 35400 से लेकर 112400 प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इस सरकारी जॉब्स 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के के माध्यम से किया जाएगा. इसमें किसी भी प्रकार के लिखित परीक्षा नहीं लिया जाएगा.
आवेदन कैसे करें (How to Apply for DCPW Recruitment 2024)
जो भी उम्मीदवार इस DCPW job Vacancy 2024 के लिए आवेदन करना चाहता है वह नीचे दिए हुए प्रोसेस को follow कर सकता है.
- सबसे पहले आवेदक को DCPW के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है या फिर इस लिंक “https://dcpw.gov.in” पर क्लिक करना है.
- उसके बाद वहां से इस जॉब के लिए आवेदन फॉर्म, वेकन्सी वाले सेक्शन मे जा करके पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड कर लेना है.
- और फिर उस आवेदन फार्म मे मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ते हुए भर देना है.
- उसके बाद, सभी जरूरी दस्तावेजों के फोटो कॉपी को अटैच करके नीचे दिए हुए निम्नलिखित एड्रेस पर फेंक देना है.
आवेदन फार्म भेजने के पते: The Joint Director (Admn), DCPW (MHA), Block No.9, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi-110003
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि
ministry of home affairs के अधीन काम करने वाला संस्था द्वारा निकाली गई इस govt jobs के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जून 2024 रखा गया है.
DCPW job Vacancy 2024 से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण लिंक
DCPW Recruitment 2024 pdf Notification Link के लिए – यहाँ क्लिक करें
इसे भी पढ़े:
1 thought on “DCPW Recruitment 2024 notification: गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाला संस्था मे निकली सरकारी भर्ती, अभी करें apply”