FSEZ Vacancy 2024: भारतीये केंद्र सरकार के वाणिज्य विभाग के अधीन काम करने वाली FSEZ द्वारा 9 से भी ज्यादा पदों पर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की वैकेंसी निकाला गया है जिनमें असिस्टेंट डेवलपमेंट कमिश्नर और स्टेनोग्राफर इत्यादि के पद शामिल है.
तो चलिए डिटेल में FSEZ Recruitment 2024 से सम्बन्धित शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया इत्यादि के बारे में जानते हैं.
Table of Contents
शैक्षणिक योग्यता
वे सभी आवेदक जिन्होंने भी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी किए हैं वह इस Goverment Jobs के लिए आवेदन कर सकते हैं.
वेतनमान (FSEZ Recruitment 2024 Salary)
फलता विशेष आर्थिक क्षेत्र द्वारा निकाला गया इस जॉब के लिए वेतनमान ₹25400 प्रति महीना से ले करके ₹142400 प्रति महीना रखा गया है.
चयन प्रक्रिया
Falta Special Economic Zone के द्वारा निकाला गया इस Sarkari Naukri के लिए आवेदको का चयन लिखित परीक्षा इंटरव्यू इत्यादि के माध्यम से किया जाएगा.
कुल पदों की संख्या
FSEZ द्वारा कुल 9 से भी ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाला गया है जिसमे असिस्टेंट डेवलपमेंट कमिश्नर के 7 पद और स्टेनोग्राफर के दो पद शामिल है.
आयु सीमा (FSEZ Vacancy 2024 Age Limit)
इस जॉब के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 56 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
आवेदन प्रक्रिया
इस govt jobs 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन रखा गया है जिसमें आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट “https://fsez.gov.in/” इतना से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है.
उसके बाद उसे आवेदन फार्म में मांगे गई सभी जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ते हुए भरना है, और फिर उसे आवेदन फार्म को सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ नीचे दिए हुए एड्रेस पर भेज देना है.
Adress: Deputy Commissioner, Falta Special Economic Zone, 2nd MSO Building (4th floor), 234/4 AJC Bose Road, Kolkata 700020
अंतिम तिथि
FSEZ द्वारा निकाला गया इस govt jobs के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून 2024 है.
FSEZ jobs vacancies 2024 PDF डाउनलोड कैसे करें.
अगर आप भी FSEZ vacancies 2024 के पीडीएफ फ़ाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप भी नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
FSEZ jobs Recruitment 2024 PDF डाउनलोड लिंक – यहाँ क्लिक करें
2 thoughts on “FSEZ Vacancy 2024: भारत सरकार के वाणिज्य विभाग मे निकली सरकारी नौकरी”