Sainik School Jobs Notification 2024 : सैनिक स्कूल में अलग-अलग पोस्ट के लिए Government job vacancy 2024 निकल गई है। counselor, Art Master, Nursing Sister, ward boy की सरकारी कांट्रेक्चुअल बेस पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। contractual government job के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया, उम्र सीमा, फॉर्म कैसे भरे, इन सब की जानकारी दी जा रही है।
आपको बता दे कि यह government job recruitment सैनिक स्कूल नालंदा से निकल गई है। अगर आप भी योग्यता पूरी रखते हैं तो इस गवर्नमेंट जॉब 2024 का फायदा उठा सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए इसे सूचना को पूरा पढ़ें।
शैक्षिक योग्यता
(Sainik School jobs)सैनिक स्कूल की भर्ती 2024 की educational qualification निम्नलिखित है-
Counselor (परामर्शदाता) के पोस्ट के लिए योग्यता Graduate/ Post Graduate in Psychology or
Post Graduate in Child Development or
Graduate/ Post Graduate with diploma in
Career Guidance and Counseling में होना चाहिए।
इसके साथ इस क्षेत्र में अनुभव रखने वाले को वरीयता दी जाएगी।
Art Master के पद के लिए fine arts में post graduate। की डिग्री होनी चाहिए। अनुभवी को वरीयता दी जाएगी।
nursing sister job : महिलाओं के लिए नर्सिंग सिस्टर की गवर्नमेंट जॉब के लिए योग्यता डिप्लोमा इन नर्सिंग होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर देखें।
PEM/ PTI-cum-Matron : यह पोस्ट महिलाओं के लिए रिजर्व है। इसके लिए योग्यता 10वीं पास है।
वार्ड बॉय : इसके लिए कम से कम 10th पास होना जरूरी है।
भर्ती आयु सीमा
काउंसलर और आर्ट मास्टर पद के लिए उम्र सीमा 21 से 35 साल है जबकि दूसरे पदों की उम्र सीमा 18 से 50 साल है। आरक्षित वर्गों को नियम अनुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
Government jobs Sainik school jobs के लिए आवेदन शुल्क बैंक ड्राफ्ट के रूप में मंगाया गया है। जनरल कैंडिडेट के लिए ₹ 500 और एससी-एसटी रिजर्व कैंडिडेट के लिए ₹ 300 का बैंक ड्राफ्ट है। ऑफलाइन आवेदन पत्र के साथ इस बैंक ड्राफ्ट को संलग्न करना है।
वेबसाइट www.sainikschoolnalanda.edu.in पर जाकर ऑनलाइन जमा करने का विकल्प भी है।
भर्ती आवेदन प्रक्रिया
Sainik school से sarkari naukari 2024 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने के लिए आपको अधिकारी वेबसाइट पर visit करना है।
Sainik school Nalanda Bihar के website पर जाकर आपको फॉर्म डाउनलोड करना है। प्रिंट करके इसफार्म में मांगी गई जानकारी भरना है। फोटो चिपकाना है।
एकेडमिक रिकॉर्ड की फोटो कॉपी सेल्फ अटेस्टेड करके और बैंक ड्राफ्ट भी इस आवेदन पत्र के साथ लगाना है। फिर निम्नलिखित पते पर रजिस्टर पोस्ट भेज देना है।
Principal, Sainik School Nalanda, Vill-Nanand, PO-Pawapuri, Dist-Nalanda, State-Bihar, Pin Code 803115
नौकरी करने का स्थान
यह government job 2024 recruitment के लिए स्थान सैनिक स्कूल नालंदा है।
भर्ती की संख्या
सैनिक स्कूल नालंदा government job 2024 में कुल पदों की संख्या 7 है।
वार्ड बॉय के लिए खाली Post की संख्या 3 है।
Counselor, Art Master-1
Nursing Sister(Reserved for Female) : 1
PEM/ PTI- : 01
cum-Matron (Reserved for Female): 01 सीट है।
ये सभी सीट जनरल केटेगरी का है। इसमें आवेदन सभी वर्ग के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर केवल महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
आखिरी तारीख
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल, 2024 है।
भर्ती प्रक्रिया
Sainik School Bharti 2024 में इन कांट्रेक्चुअल बेस गवर्नमेंट जॉब रिक्रूटमेंट के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। मेरिट में आने वाले कैंडिडेट को फाइनल नियुक्ति दी जाएगी।
Download Application form Link