Indian Navy recruitment 2024: इंडियन नेवी मे कई पदों पर निकली सरकारी नौकरियां

Indian Navy recruitment 2024: 10वीं और आईटीआई पास करने वाले के लिए साल 2024 में नेवी द्वारा नई Govt jobs vacancies लाई है जी हाँ, Naval Dockyard Mumbai की तरफ से कुल 301 पोस्ट पर नई वैकेंसी लाया गया है जिनमे इलेक्ट्रीशियन, फिटर, पेंटर, वेल्डर इत्यादि से लेकर और कई अलग-अलग पद शामिल है. और इस sarkari naukri के आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई 2024 है.

तो चलिए जानते हैं Navy recruitment 2024 भर्ती से संबंधित Educational Qualification, Eligibility Criteria, Salary और Selection Process इत्यादि के बारे मे.

शैक्षणिक योग्यता

Indian Navy jobs पोस्ट के लिए Educational Qualification के तौर पर सभी आवेदको को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं और दसवीं कक्षा पास होना जरूरी है, इसके साथ साथ आईटीआई भी किस मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से करना जरूरी है.

10th /8th/10th Pass +ITI Pass

पात्रता:

  • सबसे पहले आवेदन करता अभ्यर्थी का भारत देश के किसी भी राज्य का स्थाई निवासी होना जरूरी है इसके लिए उसके पास निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.
  • उसके बाद आवेदन करता अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी या गैर सरकारी स्कूल से आठवीं और दसवीं कक्षा पास होना जरूरी है.
  • वहीं कई कई पदों के लिए आईटीआई भी किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पास होना जरूरी है.
  • इन सब के अलावा आवेदन करता अभ्यर्थी की उम्र 14 वर्ष से नीचे और 21 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.

कुल पदों की संख्या

नवल डॉकयार्ड मुंबई की तरफ से निकाला गया इस government jobs के लिए कुल भर्ती पदों की संख्या 301 रखा गया है जिनमे में फिटर, वेल्डर, पेंटर और इलेक्ट्रीशियन सहित कई पदों पर भर्ती लिया जाएगा. इसके अलावा पदों के हिसाब से कुल वैकेंसी के बारे में जानकारी नीचे दिया गया है.

व्यापार (Trade)पदों की संख्या (Vacancies)
इलेक्ट्रीशियन (Electrician)40
इलेक्ट्रोप्लेटर (Electroplater)1
फिटर (Fitter)50
फाउंड्री मैन (Foundry Man)1
डीजल मैकेनिक (Diesel Mechanic)35
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (Instrument Mechanic)7
मशीनिस्ट (Machinist)13
मैकेनिकल म maintenance टेक्निशियन (MMTM)13
पेंटर (Painter)9
पैटर्न मेकर (Pattern Maker)2
पाइप फिटर (प्लंबर) (Pipe Fitter (Plumber))13
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक (Electronic Mechanic)26
एमआरएसी (MRAC)7
शीट मेटल वर्कर (Sheet Metal Worker)3
जहाज बनाने वाला (लकड़ी) (Shipwright Wood (Carpenter))18
दर्जी (Tailor)3
वेल्डर (G & E) (Welder (G&E))20
राजमिस्त्री (Mason)8
आईसीटीएसएम (ICTSM)3
जहाज बनाने वाला (फिटर) (Shipwright (Fitter))16
फोर्जर और हीट ट्रीटर (दसवीं पास) (Forger & Heat Treater (10th Pass))1
रिगर (Rigger) (8वीं पास) (Rigger (8th Pass))12

उम्र सीमा

जो भी आवेदक इस Sarkari Naukri के लिए आवेदन करना चाहता है उसकी न्यूनतम आयु 14 वर्ष और अधिकतम आयु 21 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

आवेदन शुल्क

Indian Navy Jobs 2024 की इन jobs के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है

चयन प्रक्रिया

Naval Dockyard Jobs vacancy 2024 के चयन प्रक्रिया में लिखित एग्जाम, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ मेडिकल टेस्ट इत्यादि भी रखा गया है.

  • लिखित परीक्षा
  • कौशल परीक्षण
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

आवेदन करने की प्रक्रिया

जो भी आवेदक नवल डॉकयार्ड मुंबई जॉब वेकेंसी 2024 के लिए आवेदन करना चाहता है तो इसके लिए उसको नीचे दिए हुए प्रक्रिया को फॉलो करने की आवश्यकता होगा.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Naval Dockyard Jobs vacancy 2024 के आधिकारिक वेबसाइट (https://registration.ind.in/) पर जाना होगा
  • उसके बाद वहां आपको कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के विकल्प दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है और फिर वहां मांगी गई सभी जरूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए भर देना है.

Indian Navy Recruitment 2024 के Exam date

जब इस जॉब वैकेंसी के लिए आवेदन तिथि 10 मई 2024 को समाप्त हो जाएगा तो उसके 1 महीने के भीतर इसके लिए रिटेन एग्जाम की तारीख निकाल दी जाएगा.

शारीरिक योग्यता

  • इस जॉब के आवेदक की ऊंचाई 150 cm से अधिक होना चाहिए और साथ मे पुरे शरीर के वजन 45kg से कम नहीं होनी चाहिए।
  • वहीं आवेदक की छाती फुलाने के बाद उसकी लम्बाई 5 सेमी से कम नही होनी चाहिए।
  • इन सब के अलावा आवेदक की आंखों की रोशनी के देखने का वीजन 6/6 से 6/9 (चश्मे से 6/9 सही) से कम नहीं होना चाहिए और साथ मे सभी बाहरी व आंतरिक अंग एक सामान्य होना चाहिए।

Indian Navy Job 2024 PDF डाउनलोड कैसे करें?

Naval Dockyard Jobs vacancy 2024 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुए आधिकारिक पीडीएफ फाइल को डाउनलोड जरूर करें.

Indian Navy Recruitment 2024 के ऑफिसियल pdf फाइल डाउनलोड करने के लिए – यहाँ क्लिक करें

आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करने- यहाँ क्लिक करें

निष्कर्ष –

अंततः हम आशा करते हैं की Indian Navy recruitment 2024 द्वारा निकाला गया इस Govt Jobs 2024 के बारे में सभी कुछ जानकारी मिल गया होगा. बाकी ऐसे ही अन्य किसी भी प्रकार के Sarkari Naukri के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन इस वेबसाइट को विजिट करना ना भूले. धन्यवाद

इन जॉब के बारें में भी जाने:

अपने दोस्तों और जान पहचान वालो को इस नौकरी का बताएं