नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह एक शानदार अवसर है यदि आप एक प्रतिष्ठित संस्थान में Sarkari Naukri की तलाश कर रहे हैं।
और इस बार नवोदय विद्यालय की ओर से कुल 1377 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसकी आवेदन की अंतिम तिथि 07 मई 2024 है. तो चलिए विस्तार से जानते हैं NVS vacancies 2024 notification के बारे मे.
Table of Contents
शैक्षणिक योग्यता
नवोदय विद्यालय द्वारा निकाली गई इस Sarkari Naukri के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं कक्षा पास से लेकर मास्टर डिग्री तक रखा गया है. इसके अलावा विभिन्न पदों के हिसाब से शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी विस्तार से प्राप्त करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े.
पदों की संख्या
इस government jobs के लिए कुल पदों की संख्या 1377 है जिनमें से सर्वाधिक 360 पोस्ट यूनियन सेक्रेटेड असिस्टेंट के और 442 मेष हेल्पर के है इसके अलावा जॉब रोल के हिसाब से कुल पदों की संख्याओं के बारे में जानकारी नीचे दिया गया है.
पदों के नाम | कुल संख्या |
---|---|
Female Staff Nurse | 121 |
Assistant Section Officer (ASO) | 05 |
Audit Assistant | 12 |
Junior Translation Officer | 04 |
Legal Assistant | 01 |
Stenographer | 23 |
Computer Operator | 02 |
Catering Supervisor | 78 |
Junior Secretariat Assistant (HQRS / RO) | 21 |
Junior Secretariat Assistant (JNV Cadre) | 360 |
Electrician Cum Plumber | 128 |
Lab Attendant | 161 |
Mess Helper | 442 |
Multi Tasking Staff (MTS) | 19 |
NVS vacancies 2024 Eligibility criteria
- सबसे पहले जो भी अभ्यर्थी इस Sarkari Jobs के लिए आवेदन करना चाहता है उसका भारत देश के मूल निवासी होना जरूरी है.
- अगर कोई उम्मीदवार स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट के लिए आवेदन करता है तो उसकी कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए
- इस गवर्नमेंट जॉब के लिए आवेदन करता उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए
आयु सीमा (NVS job Vacancy age limit)
इस Goverment Jobs के लिए नूयनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष रखा गया है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इस Sarkari Naukri के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और कुछ पदों के लिए कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू शामिल है.
आवेदन फीस
इस govt jobs 2024 के लिए जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के आवेदन फीस ₹1000 रखा गया है जबकि एससी एसटी से तालुक रखने वाले उम्मीदवारों की ₹500 रुपए फीस रखा गया है.
महिला स्टाफ नर्स के लिए: 1500/-
अन्य सभी पोस्ट के लिए: 1000/-
एससी/एसटी/पीएच: 500/-
आवेदन करने की प्रक्रिया
इस जॉब पोस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रखा गया है और online apply करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप को फ़ॉलो करें.
- सबसे पहले आपको नवोदय विद्यालय के आधिकारिक साइट पर जाना है या आप चाहे तो इस लिंक “https://nvs.ntaonline.in/” पर क्लिक करके भी वहाँ तक पहुंच सकते हैं.
- उसके बाद “new Candidate Register Here” वाले विकल्प पर क्लिक करना है, और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लेना है.
- उसके आपके आपके द्वारा रजिस्टर किये हुए मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक application number और पासवर्ड भेजा जाएगा. उसकी मदद से आपको फिर से login कर लेना है.
- और फिर आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा, उसमे मांगी गई सभी जरूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए पर देना है.
- और उसके बाद अंत मे pay examination fees वाले विकल्प पर क्लिक करके पेमेंट कर देना. अब आपका आवेदन सफलता पूर्वक सबमिट हो गए हैं.
आवेदन की अंतिम तिथि
इस जॉब के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई 2024 रखा गया है.
NVS Recruitment 2024 PDF डाउनलोड कैसे करें?
अगर आप भी NVS Recruitment 2024 के ऑफिसियल PDF file डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
NVS vacancies 2024 notification pdf डाउनलोड के लिए – यहाँ क्लिक करें
इन जॉब को भी चेक करें:
4 thoughts on “NVS vacancies 2024 notification: नवोदय विद्यालय में 1377 पदों पर निकली भर्ती”