Training Officer job Vacancy 2024: संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी द्वारा हाल ही में ट्रेनिंग ऑफिसर पदों के लिए दो वैकेंसी निकाला गया है जिसकी आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई 2024 रखा गया है.
तो चलिए विस्तार पूर्वक Training Officer job Vacancy 2024 के बारे मे जानते हैं की इस sarkari naukri के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है, भर्ती प्रक्रिया, वेतमान और आवेदन प्रक्रिया इत्यादि के बारे मे
Table of Contents
पदों की संख्या
इस UPSC Government Jobs के लिए कुल पदों की संख्या 2 है,
- Women Training officer for Interior Design and Decoration – 01
- Women Training officer for Office Management in Directorate General of Training – 01
शैक्षणिक योग्यता
इस जॉब पोस्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता इंजीनियरिंग विषय में ग्रेजुएशन है, और साथ मे जिन्होंने इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है वह भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- Bachelor’s Degree in Engineering
- Diploma in Engineering
आयु सीमा
इस govt jobs पोस्ट के लिए अधिकतम आयु सीमा आवेदकों के लिए 30 वर्ष रखा गया है इसके अलावा unreserved कैटेगरी के अलावा बाकी जातियों को age relaxation भी दिया जाएगा.
पात्रता–
- यह जॉब खासतौर पर महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है.
- जो भी आवेदन करता अभ्यर्थी इस Training Officer job के लिए आवेदन करना चाहता है उसको मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 55% से अधिक मार्क के साथ ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है.
- वही जिन्होंने इंजीनियरिंग विषय मे डिप्लोमा किए हैं वह भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- इन सब के अलावा यह जॉब पोस्ट के लिए उन आवेदको को ज्यादा प्रेफरेंस दिया जाएगा जो शारीरिक रूप से अपंग है या जिन्हें देखने मे दिखत होता हो.
वेतनमान Training Officer job Vacancy 2024 Salary
इस सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए प्रतिमाह वेतनमान 7th मैट्रिक्स के लेवल-7 के हिसाब से वेतन दिया जाएगा, जो की 44, 200 से लेकर ₹114300 के बीच होने वाला है.
चयन प्रक्रिया
इस government job के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से आवेदको का चयन किया जाएगा
आवेदन करने की प्रक्रिया
जो भी अभ्यर्थी upsc Training Officer vacancy 2024 के लिए आवेदन करना चाहता है उसको नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करने की जरूरत है.
- इसके लिए सबसे पहले आपको संघ लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट “https://upsc.gov.in/” पर जाना है उसके बाद रिक्रूटमेंट वाले विकल्प में ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको इस Sarkari Naukri के अलावा और भी अन्य सभी पदों के बारे मे जानकारी देखने को मिलेगा.
- वहीं पर आपको training officer पद के बगल में apply now या आवेदन करें के लिंक दिखाई देगा, उस पे क्लिक करें.
- उसके बाद आपके सामने इस जॉब से संबंधित कुछ इंस्ट्रक्शन के पेज खुलेंगे उसमे निचे दिए हुए next button पर क्लिक करके आगे बढ़ते जाना है.
- और फिर आपके सामने ट्रेनिंग ऑफिसर पद के आवेदन फार्म खुलेगा उसमें मांगे की सभी जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ करके भर दे.
- और फिर साथ मे वहाँ मांगे गई सभी दस्तावेजों के फोटो कॉपी को भी अटैच करके फाइनल सबमिट कर देना है.
अंतिम तिथि:
जो भी महिला इस Training Officer recruitment 2024 के लिए आवेदन करना चाहता है उसको 16 मई 2024 से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
वहीं अगर आप इस goverment Jobs 2024 के लिए आधिकारिक पीडीएफ फाइल download करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSC Training Officer Vacancy 2024 pdf डाउनलोड लिंक – click here
Training Officer job apply link – Click here
निष्कर्ष –
showgovtjobs की पूरी टीम आशा करता है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको Training Officer job Vacancy 2024 के बारे में सभी कुछ जानकारी मिल गया होगा.
बाकी ऐसे ही Upcoming Govt Jobs 2024 के बारे में जानने के लिए इस वेबसाइट को रेगुलर विजिट करना ना भूले. धन्यवाद